[रजिस्ट्रेशन] डीडीए हाउसिंग स्कीम 2022|ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

डीडीए फ्लैटों योजना 2022|डीडीए हाउसिंग स्कीम 2022 ऑनलाइन फॉर्म|DDA हाउसिंग स्कीम 2022|ददा हाउसिंग स्कीम 2022|डीडीए हाउसिंग स्कीम 2022 फॉर्म ऑनलाइन|Dda housing scheme 2022 in hindi|

प्यारे दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं डीडीए(DDA) हर साल बहुत से को तैयार करता है| उन फ्लैटों को तैयार करने के बाद आम लोगों के लिए बेचा जाता है| इसी तरह डीडीए हाउसिंग स्कीम 2022 ( Dda housing scheme 2022) के अंतर्गत फ्लैट बेचना ऑनलाइन शुरू हो जाएंगे| जो भी कोई व्यक्ति डीडीए फ्लैटों योजना 2022 में हिस्सा लेना चाहता है हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकता है|

अगर आप भी नए साल में दिल्ली में घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपके लिए अच्छा मौका है. DDA आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है, जिसमें आप सस्ते घर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. माना जा रहा है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की नई आवासीय योजना न्यू ईयर पर शुरू हो सकती है. इस योजना में करीब 15500 फ्लैट्स शामिल होंगे|

डीडीए हाउसिंग स्कीम 2022

Contents

हर साल की तरह इस साल भी डीडीए फ्लैटों योजना 2022 फॉर्म ऑनलाइन भरना शुरू हो गए हैं| हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि ददा हाउसिंग स्कीम 2022 आप किस प्रकार हाउसिंग स्कीम में फॉर्म ऑनलाइन और एप्लीकेशन फॉर्म भरकर इस हाउसिंग स्कीम में हिस्सा ले सकते हैं|

डीडीए हाउसिंग स्कीम  में लगभग 21000 फ्लैट तैयार कर दिए गए हैं आप आसानी से इन फ्लैटों को अपने नाम करवा सकते हैं|दोस्तों हमारी इस आर्टिकल मे को विस्तार पूर्वक और ध्यान पूर्वक से पढ़ें| इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार ददा फ्लैटों योजना (Dda housing scheme ) में ऑनलाइन आवेदन भरकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं| हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि इस हाउसिंग स्कीम के लिए क्या पात्रता और क्या जरूरी कागजात रखे गए हैं|

DDA Housing Scheme 2022 Registration

योजना का नाम   DDA आवास योजना
शुरू किया गया   दिल्ली सरकार द्वारा
वर्ष   2022
लाभार्थी   दिल्ली के नागरिक
उद्देश्य   सस्ती दर पर फ्लैट प्रदान करना

Upcoming DDA Housing Scheme 2022 New Update

डीडीए ने लोगों को नए साल का तोहफा दिया है। 2 जनवरी से डीडीए अपनी नई हाउसिंग स्कीम लॉन्च कर रही है। करीब 1350 फ्लैट्स की इस स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन सकते हैं| इसके लिए आज यानी 23 दिसंबर से आवेदन शुरू हो गए हैं|आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी है, जिसके बाद अलॉटमेंट होगा  इस स्कीम में द्वारका, जसोला, मंगलापुरी, वसंत कुंज, रोहिणी आदि साइटों पर विभिन्न कटिगरी के फ्लैट्स उतारे गए हैं।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने गुरुवार को एक विशेष आवास योजना शुरू की. इस स्कीम में बिक्री के लिए 18,000 से अधिक फ्लैट हैं. ये फ्लैट जसोला, द्वारका, रोहिणी और नरेला जैसी जगहों पर हैं|योजना में करीब 15,500 फ्लैट शामिल होंगे। फ्लैट एचआइजी, एमआइजी, एलआइजी एवं इब्ल्यूएस सभी श्रेणियों के होंगे। आवेदन करने के लिए लगभग दो माह का समय मिलेगा।

डीडीए फ्लैटों घर कीमत 2022

श्रेणी   फ्लैट   स्थान फ्लैट प्रकार   कीमत
उच्च आय समूह 215 जसोला विहार-शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन 3 बीएचके 2 करोड़ रुपये और उससे अधिक
मध्य आय वर्ग 352 द्वारका सेक्टर 19-बी 2 बीएचके 1 करोड़ रुपये और उससे अधिक
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 276  द्वारका की मंगलापुरी 1 बीएचके ईडब्ल्यूएस 25 लाख रुपये से नीच
  • LIG = Lower Income Group
  • EWS – Economically Weaker Section
  • MIG – Middle Income Group
  • HIG – Higher Income Group
  • l – Price in lakhs’
  • sq m – Square meters

DDA फ्लैट लेने के लिए पात्रता

  1. DDA फ्लैट लेने के लिए व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला होना चाहिए
  2. जो भी व्यक्ति DDA फ्लैट के लिए अप्लाई करेगा वह 18 साल से ऊपर होना चाहिए तभी वह डीडीए फ्लैट का फॉर्म भर सकता है
  3. DDA फ्लैट के लिए पति पत्नी दोनों फॉर्म भर सकते हैं परंतु यदि दोनों के नाम का DDA फ्लैट निकलता है तो उनमें से एक को DDA फ्लैट वापस करना होगा
  4. DDA फ्लैट लेने के लिए व्यक्ति के पास अन्य कोई और घर नहीं होना चाहिए|

डीडीए हाउसिंग स्कीम के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. मोबाइल नंबर
  4. आवास प्रामाण पत्र
  5. पासपोर्ट साइज फोटो

डीडीए हाउसिंग स्कीम 2022 ऑनलाइन आवेदन

  • डीडीए हाउसिंग स्कीम  ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करिए|
  • इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको DDA हाउसिंग स्कीम  का एक लिंक दिखाई देगा|
  • उस लिंक पर क्लिक करिए|
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक से भरिए|
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करिए|
  • इस प्रकार आप DDA हाउसिंग स्कीम में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं|

DDA फ्लैट स्कीम ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 2019

DDA हाउसिंग स्कीम  ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करिए|

[pdf-embedder url=”http://www.yojanagyan.in/wp-content/uploads/2017/11/form.pdf”]

प्यारे दोस्तों की जानकारी किस प्रकार लगी इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं जिससे आप हाउसिंग स्कीम योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे

13 thoughts on “[रजिस्ट्रेशन] डीडीए हाउसिंग स्कीम 2022|ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म”

Leave a Comment