CM Support App Jharkhand Download | jsfss jharkhand gov .in

CM Support App Jharkhand | CM Support App | CM Support App Jharkhand | CM support app|cm Support App Jharkhand | Jharkhand Petrol Subsidy app  झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना यानी झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (Jharkhand State Food Security Scheme) के लाभुकों को उनके दो पहिया वाहन के लिए ‘पेट्रोल सब्सिडी योजना’ (Petrol Subsidy Scheme) के तहत निबंधन के लिए बुधवार को ‘सीएम सपोर्ट एप’ (CM Support App) लॉन्च किया| राशन कार्ड धारी अब एप या  में रजिस्ट्रेशन कर इस योजना का लाभ ले सकेंगे. आने वाले 26 जनवरी से योजना के जरिये राशन कार्ड धारी लाभुकों को अपने दो पहिया वाहन (Two Wheeler) के लिए हर महीने अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल के लिए प्रति लीटर 25 रूपये की सब्सिडी यानी 250 रूपये प्रति माह उनके बैंक खाते में डीबीटी (DBT) के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी|

cm support app download

Contents

सीएम हेमंत सोरेन 26 जनवरी, 2022 को दुमका से इस योजना का शुभारंभ कर लाभुकों को लाभान्वित करेंगे| इस एप को लॉन्च कर दिया गया है|इस एप को लॉन्च कर दिया गया है.इसके अलावा कल्याण विभाग के द्वारा संचालित कक्षा पहली से 12वीं तक के 126 आवासीय विद्यालय के छात्रों को टैब देने का निर्णय लिया गया है ताकि कोविड काल में वो ऑनलाइन शिक्षा से वंचित न रह जाएं. इससे राज्य के लगभग 21 हजार छात्रों को लाभ मिलने की संभावना है. राज्य सरकार टैब खरीद पर तकरीबन 26 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इतना ही नहीं कक्षा एक से 12वीं तक के छात्रों के नोटबुक के कवर पेज पर सरकार की योजनाओं का जिक्र करने का भी निर्णय हेमंत सोरेन सरकार ने लिया है|

Cm support app download for android

Name of AppCM Supports App
Name of SchemeJharkhand Petrol Subsidy Scheme App
App Launched ByHemant Soren
Name of StateJharkhand
App Launched Date19 January 2022
CM Support App APK Size7.15 MB
Petrol SubsidyRs. 25 Per Liter
Subsidy Per MonthRs. 250 Only for 10 Liters Petrol
Subsidy TransferThrough DBT
Benefits forPoor Peoples cover by NFSS, JSFSS (Two Wheelers)

jharkhand petrol subsidy app

petrol subsidy in jharkhand app के तहत पात्र लोगों को पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी मिलेगी. यह सब्सिडी एक महीने में 10 लीटर पेट्रोल तक के लिए ही मिलेगी. यानी झारखंड के टू-व्हीलर यूजर हर महीने पेट्रोल पर 250 रुपये तक की सब्सिडी के हकदार होंगे. सरकार यह पैसा लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेगी|

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अथवा झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लाभुकों को उनके दोपहिया वाहन के लिए पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत निबंधन हेतु सीएम सपोर्ट (CMSUPPORTS) एप लांच किया|जिसका फायदा लगभग 59 लाख लाभार्थियों को पेट्रोल सब्सिडी दी जाएगी।petrol subsidy in jharkhand का लाभ लेने के लिए पेट्रोल सब्सिडी ऑनलाइन आवेदन (petrol subsidy in jharkhand registration) करना होगा। सब्सिडी योजना (jharkhand petrol subsidy apply online) के तहत दोपहिया वाहन उन आवेदकों के नाम पंजीकृत होना चाहिए जो पेट्रोल सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कर रहे हैं। इस योजना एक हर महीने अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल मिलेगा।

cm support app jharkhand download योजना का लाभ

  1. आवेदक को राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम या राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारी होना चाहिए।
  2. राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों की सत्यापित आधार संख्या अंकित होनी चाहिए।
  3. आवेदक के आधार से लिंक बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए।
  4. आवेदक के वाहन का निबंधन(Registration) आवेदक के नाम से होना चाहिए।
  5. आवेदक का वैद्य ड्राइवरी लाइसेंस होना चाहिए.
  6. आवेदक का दो पहिया वाहन राज्य में निबंधित होना चाहिए|

Cm support app download for android

Cm support app download अपने एंड्रॉइड पर CM Supports App डाउनलोड करने के लिए, आप दिए गए चरणों और लिंक का पालन कर सकते हैं;

  • सबसे पहले आपको google play store में जाना होगा।
  • और सर्च बॉक्स में “Cm support app download ऐप” सर्च करें।
  • फिर इसे इंस्टॉल करने के लिए इंस्टॉल बटन पर टैप करें।

Cm support app download apk

  • यदि यह ऐप iOS डिवाइस के लिए उपलब्ध है तो आप अपने आईफोन पर CMSupports App Jharkhand को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • सबसे पहले, अपने डिवाइस पर ऐप्पल ऐपस्टोर खोलें आईओएस खोज “CMSupports App “।
  • फिर सूची में पेट्रोल सब्सिडी के आधिकारिक ऐप का चयन करें और “GET” पर टैप करें और फिर इंस्टॉल बटन पर टैप करें।

CM Supports App Download | Cm support app link

यदि आप के लिए Cm support app download jharkhand lab Download Here करना चाहते हैं, तो उन्हें एंड्रॉइड एमुलेटर डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।

  • सबसे पहले, किसी भी एमुलेटर को डाउनलोड और इंस्टॉल करें जैसे – ब्लूस्टैक्स, बिगनॉक्स और मेमूप्ले।
  • फिर Emulator खोलें और अपने Gmail से Sign in करें।
  • अब एमुलेटर में Google Play Store खोलें और “CMSupports App” खोजें।
  • इसे अपने पीसी/लैपटॉप विंडोज और मैक पर इंस्टॉल करने के लिए इंस्टॉल बटन पर नेक्स टैप करें।

jharkhand petrol subsidy yojana online apply

How to Apply Jharkhand Petrol Subsidy Scheme Registration Form ?

  • आवदेक को official Website – https://aahar.jharkhand.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |
  • नीचे फोटो में दिया गया है –
Jharkhand Petrol Subsidy
  • आवेदक को झारखण्ड सरकार द्वारा दिया गया APP Download कर Registration कर सकते हैं |
  • Mobile App – “CMSupports APP” पर जाकर राशन कार्ड धारी को राशन कार्ड नंबर और आधार नंबर डालना होगा |
  • OTP प्राप्त होने के बाद OTP नंबर डालकर सत्यापित करने के बाद |
  • आवेदक राशनकार्ड में नाम चुनते हुए वाहन संख्या एवं ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करेंगे |
  • आवेदक को 26 जनवरी से इसका लाभ मिलने लगेगा |

Registration Process for Petrol Subsidy Online (jsfss.jharkhand.gov.in)

सब्सिडी का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को दो तरह से अपना पंजीकरण कराना होगा

CM Supports App
CM Supports App
  • पहली प्रक्रिया के तहत लाभार्थी को गूगल प्ले स्टोर से ‘CM Support Scheme App’ नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा।
  • जिसके बाद पात्र कार्डधारकों को ऐप में सभी व्यक्तिगत प्रविष्टियां करनी होंगी। प्रविष्टि के तहत, सभी परिवार के सदस्यों की सत्यापित आधार संख्या राशन कार्ड में दर्ज की जानी चाहिए और लाभ प्राप्त करने के लिए आधार संख्या और मोबाइल नंबर को बैंक खाते से जोड़ा जाना चाहिए।
  • आवेदक द्वारा पूरी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद उसका सारा डाटा DTO Login में जाएगा, जहां यह सत्यापित किया जाएगा कि वाहन आवेदक के नाम से पंजीकृत है या नहीं, जो फिर जिला आपूर्ति अधिकारी के लॉगिन पर जाएगा। जहां से आवेदक का नाम राशन कार्ड सत्यापित होगा या नहीं। इसके बाद पात्र लाभार्थी को राशि डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • दूसरी प्रक्रिया उन लोगों के लिए है जिनके पास एंड्रॉइड मोबाइल फोन तक पहुंच नहीं है। इसके तहत आवेदकों को खाद्य आपूर्ति विभाग के ‘आहार पोर्टल’ पर ई-राशन प्रबंधन प्रणाली में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करते समय उन सभी प्रविष्टियों को दर्ज करना होगा जिनका उल्लेख पहली प्रक्रिया में किया गया है।
  • इसके बाद DTO स्तर पर सब्सिडी राशि का सत्यापन कर लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।

Leave a Comment