शिवराज सिंह चौहान हेल्पलाइन नंबर|WhatsApp नंबर|कंप्लेंट नंबर

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेल्पलाइन नंबर|WhatsApp नंबर|कंप्लेंट नंबर

मध्यप्रदेश के प्यारे देशवासियों आज हम आपको मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज चौहान हेल्पलाइन नंबर WhatsApp नंबर कंप्लेंट नंबर के बारे में पूरी जानकारी देंगे| इसलिए हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें आप इन नंबरों पर अपनी बता कर समस्या और सुझाव जान सकते हैं| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने  को बनाया है ताकि मध्यप्रदेश के लोगों को शिकायत हेतु इन नंबरों पर संपर्क कर सकें| शासन और नागरिकों के मध्य अब केवल एक कॉल का फैसला है अब इन नंबरों के द्वारा आप अपने सुझाव मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जी के साथ सांझा कर सकते हैं|

आज के समय में बढ़ती हुई करप्शन को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने यह फैसला और इस पोर्टल को बनाया है| ताकि मध्य प्रदेश के प्यारे देशवासियों के साथ अपने शिकायत उठा सकें| इसलिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस पोर्टल को लॉन्च किया है|इस पोर्टल से आप मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज चौहान का WhatsApp नंबर कंप्लेंट नंबर और हेल्पलाइन नंबर जान सकते हैं| उन पर शिकायत कर सकते हैं इसलिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस पोर्टल का गठन किया है|

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेल्पलाइन नंबर

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान का हेल्पलाइन नंबर ताकि मध्यप्रदेश के लोगों को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े और इस हेल्पलाइन नंबर से आप शासन के प्रति शिकायत सुझाव बता सकते हैं| अगर कोई भी सरकारी कर्मचारी या पुलिस वाले किसी काम के लिए कर रहे हैं| और शिकायत कर रहे हैं तो आप  181 हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत बता सकते हैं| मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने  हेल्पलाइन नंबर की अनूठी पहल शुरू की है| ताकि मध्यप्रदेश के देशवासियों को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े और जो भी समस्या आती है| उसका निवारण जल्दी से जल्दी कर मध्य प्रदेश की जनता को खुशहाल बनाया जा सके|

कॉल सेंटर टीम से संपर्क
१- श्री अभिषेक गुप्ता (संचालक)
२- श्री शशांक जैन – 9893049952
3 – श्री रवीश – 8461000437
मेल आई डी – cmhelpline@mp.gov.in
यदि आपको अन्य कोई प्रशासनिक समस्या है तो आप राज्य लोक सेवा अभिकरण से संपर्क कर सकते हैं. संचालक
राज्य लोक सेवा अभिकरण (SAPS)
State IT Center
भोपाल मध्य प्रदेश
शिकायतों के निराकरण हेतु टोल फ्री नंबर शिकायतों के निराकरण हेतु टोल फ्री नंबर 18002330183 प्रारंभ हो चूका है , अतः शिकायतों का निराकरण उत्तर टोल फ्री नंबर पर दर्ज कराया जा सकता है.

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल रजिस्ट्रेशन

  • इस पेज के दूसरे नंबर पर लिखा होगा शिकायत मांग शिकायत सुझाव दर्ज करें |
  • अब आपको इस प्रकार का एक पेज दिखाई देगा|

  • इस पेज पर मोबाइल नंबर ,आधार नंबर, नाम ,उपनाम या कोई दूसरा मोबाइल नंबर, ईमेल ID जिला ,ब्लॉक ,शहर और अपना पता भरें |
  • उसके बाद नीचे अपनी समस्या को लिखें|
  • यदि आपके पास यदि आपके पास शिकायत की कॉपी हो वह भी आप इतनी अपलोड कर सकते हो |
  • इस प्रकार अब आप सबमिट बटन पर क्लिक करें|
  • आपकी शिकायत पीएम तक पहुंच जाएगी तो इसका समाधान जल्दी ही आपको मिलेगा|

मुख्यमंत्री शिवराज से शिकायत करें CLICK HERE

दोस्तों  मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेल्पलाइन नंबर|WhatsApp नंबर|कंप्लेंट नंबर किस प्रकार कि  लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं  इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं|

133 thoughts on “शिवराज सिंह चौहान हेल्पलाइन नंबर|WhatsApp नंबर|कंप्लेंट नंबर”

  1. Sir maene verg 3 ke liye exam centre Gwalior dala tha lekin mujhe Bhopal diya but me pregnant hu aur mera second month chal tha h mere health issue h jisse mujhe dr ne travel karne she strictly mna kiya h please mera centre badal kar gwalior kar de jisse me Ye paper de sku .mujhe is paper she bahut umeed h aur maene iske liye bahut mehnat ki h

    Reply
    • सर मेरी मां जी पेंशन योजना बन्द कर दिया है बदनावर जिला धार
      सर में में मां जी के दो नो परे कि कुले कि हंडी टुट चुकीं हैं जिस कारण में मां जी अपने साथ लेकर आया हूं रुद पुर ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड में
      कृपया पेंशन योजना लागू करें
      भगवती भाई रमेश पुरी गोस्वामी
      सरदार पटेल
      बदनावर जिला धार

      Reply
  2. सर मेरे पति का एकसिडेंट हो गया जो अभी हॉस्पिटल में ऐडमिट है और बहुत सीरियस है उसे बरहापुर के टैक्टर वाले ने उसे एक्सीडेंट कर दिया और मैंने भैसदेही के पुलिस टेंशन में रिपोट दर्ज कराया हु लेकिन कोई कारवाई नही हुई इसलिए आपसे विनती है की कारवाई की जाए प्लीज मेरे छोटे दो बच्चे हैं सर प्लीज

    Reply
  3. Sir mai sugar ka marij hun paisr mai bahut bada jahkahm hai jila hospital harda ka cmso dr manush sharma kahta hai bahar se tep khruid kar lao tob patti hogi jab mnae prrthna ki ek si ko bulanliya marea mobai asistent ne le le liya aur pata nahi kya kiya 108lag hi nhi raha ha hai
    Shirimanji s3 pirratna hai dr manish shrma kekhilap karwahi ki jae
    Thank

    Reply

Leave a Comment