[फॉर्म] छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना| ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना|सौर सुजला योजना इन छत्तीसगढ़|सौर सुजला योजना|Chhattisgarh Saur Sujala Yojana in hindi|

छत्तीसगढ़ के वासियों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना का शुभारंभ किया है|ताकि किसान अपनी पैदावार को बढ़ा सकें और उनको किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े|सौर सुजला योजना (Saur Sujala Yojana) का मुख्य उद्देश्य रियायती दरों (subsidized rates) पर उन्हें सौर सिंचाई पंप (Solar Irrigation Pumps) प्रदान करके किसानों को सशक्त बनाना है |

इस योजना से न केवल किसान अपनी भूमि पर खेती करने के लिए अधिक सक्षम होंगे बल्कि इस योजना के तहत ग्रामीण छत्तीसगढ़ में कृषि और ग्रामीण विकास को मजबूत बनाने में भी मदद मिलेगी |सौर सुजला योजना के तहत सरकार क्रमश: 3HP और 5HP क्षमता वाले सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंपों (Solar Irrigation Pumps) को किसानों को वितरित करेगी |

सौर सुजला योजना इन छत्तीसगढ़

Contents

वर्तमान में 5HP सोलर पंप (Solar Pump) की बाजार में कीमत 4.5 लाख है | सौर सुजला योजना (Saur Sujala Yojana) के तहत ये सोलर पंप (Solar Pump) किसानों को रियायती दरों (subsidized rates) पर उपलब्ध कराये जायेंगे | 5HP सोलर पंप (Solar Pump) की रियायती कीमत लगभग 10,000- 20,000 होगी जो इस समय निश्चित नही है | वहीँ काम क्षमता वाले 3HP सोलर पंप (Solar Pump) की बाजार में कीमत 3.5 लाख है | ये सोलर पंप (Solar Pump) योजना के तहत योग्य किसानों को 7,000- 18,000 की रियायती कीमत पर प्रदान किये जायेंगे | इसलिए यह पम्पों पर एक भारी छूट है अन्यथा गरीब किसानों के लिए unaffordable होता |

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना जरूरी दस्तावेज

  •  लाभार्थी का नाम व पता उचित दस्तावेज जैसे पहचान के सबूत (Identity Proof) और पते के सबूत (Address Proof) के साथ एकत्रित करना |
  • इस योजना में शामिल होने के लिए आधार नंबर (Adhar Number) अनिवार्य है |
  • इन दस्तावेजों के सत्यापन के बाद लाभार्थी के बैंक खाते (Bank Accounts) की जानकारी आवश्यक होती है |
  • आवेदक को अपनी किसी एक बचत बैंक खाते (Saving Bank Accounts) की जानकारी प्रदान करनी होगी |
  • आवेदक को अपना Mobile Number भी अनिवार्य रूप से प्रदान करना होगा |
  • लाभार्थियों को SMS के माध्यम से परियोजना के बारे में update करते रहा जायेगा |

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना ऑनलाइन आवेदन

  • इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद का लिंक दिखाई देगा|
  • उस लिंक पर क्लिक करिए|
  • एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक से भरिए|
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करिए|
  • इस प्रकार आप छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं|

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करिए|

[pdf-embedder url=”http://www.yojanagyan.in/wp-content/uploads/2018/03/form.pdf”]

प्यारे दोस्तों छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना ऑनलाइन आवेदन की जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तुम्हारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए आप हमारे Facebook पर लाइक और शेयर कर सकते हैं जिससे आप छत्तीसगढ़ की योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे

 

12 thoughts on “[फॉर्म] छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना| ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म”

Leave a Comment