पढाई तुहार द्वार एप्प डाउनलोड|छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पंजीकरण|पढ़ाई तुहर दुआर एप|पढ़ाई तुहर द्वार पोर्टल|पढ़ाई तुम्हारे द्वार पोर्टल|Padhai Tuhar Dwar Registration|Padhai Tunhar Dwar|padhai tuhar dwar login
प्यारे दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल की जानकारी देने जा रही हैं| हम आपको बताएंगे की पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल क्या है|आप किस प्रकार पढ़ाई तुहर द्वार पोर्टल का लाभ उठा सकते हैं|छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड-19 महामारी के दौरान प्रदेश के हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचाने के मकसद से प्रदेश में ‘पढ़ई तुंहर पारा’ (पढ़ाई आपके मोहल्ले तक) योजना प्रारंभ करेगी|
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता को अपना सन्देश भी दिया. मुख्यमंत्री ने जनता को दिए अपने सन्देश में कहा कि, “ लॉक डाउन के कारण प्रभावित हुई शिक्षा को निरंतर जारी रखने के लिए हमने ऑनलाइन शिक्षा योजना ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ का प्रारंभ किया था|इस ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ योजना का लाभ आज प्रदेश के 22 लाख बच्चों को मिल रहा है तथा 2 लाख शिक्षक-शिक्षिकाएं इस व्यवस्था से जुड़े हुए हैं|
इसी सन्देश में उन्होंनें आगे कहा कि इस ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ योजना’ को आगे बढ़ाते हुए अब हम गावों में समुदाय की मदद से बच्चों को पढ़ाने के लिए ‘पढ़ई तुंहर पारा’ योजना शुरू कर रहे हैं. यह योजना विशेष कर इंटरनेट के अभाव वाले अंचलों के लिए प्रारंभ की जा रही है. इसके लिए ब्लूटूथ आधारित व्यवस्था ‘बूल्टू के बोल’ का उपयोग किया जाएगा|
छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल
Contents
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ पोर्टल की शुरुआत किया था| इस पोर्टल के जरिए पहली कक्षा से लेकर 10वीं कक्षा तक के बच्चे अपने सभी विषयों की ऑनलाइन पढ़ाई घर पर ही रह कर कर सकते थे| इस पोर्टल के जरिए बच्चों को ई-क्लास के माध्यम से पढ़ाया जाता है| इस ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ पोर्टल के माध्यम से बच्चों को वीडियो लेसन, पढ़ाई से सम्बंधित खेल और होमवर्क की भी सुविधा प्रदान की जाती है|
Overview of CG Padhai Tunhar Dwar Portal
साइट अथवा पोर्टल | Padhai Tuhar Dwar Portal (पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल) |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
लाभार्थी | प्रदेश के छात्र |
पंजीकरण की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | कोरोना वायरस की वजह से हो रहे लॉकडाउन में स्कूली बच्चों की पढ़ाई को नुकसान से बचाने के लिए |
लाभ | ई-लर्निंग की सुविधा |
श्रेणी | छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | cgschool.in/Default.aspx |
Chattisgarh Padhai Tunhar Dwar Portal के लाभ
- इस ऑनलाइन पोर्टल का लाभ छत्तीसगढ़ के छात्र छात्राये उठा सकते है ।
- राज्य के छात्र छात्राये इस Chattisgarh Padhai Tunhar Dwar Portal के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन पढाई कर सकते है ।
- इस सुविधा का लाभ छत्तीसगढ़ के 1 से 10 वी क्लास के स्टूडेंट्स पढाई कर सकते है ।
- बच्चों को ई क्लासरूम, स्टडी मटेरियल, वीडियो लेसन, शैक्षणिक खेल, होमवर्क करने जैसी सुविधाएं मिलेंगी|
- छात्र अपना सिलेबस वक्त रहते ही खत्म कर पाएंगे।
- राज्य के छात्र छात्राओं को कोई फीस भी नहीं देनी पड़ेगी|
- ई-क्लास के होने की वजह से हर पाठ्यक्रम को बार बार देख का सीखा जा सकेगा|
पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर पंजीकरण के दस्तावेज़
- आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
- आवेदक का आधार कार्ड
- पता
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पंजीकरण
- सर्वप्रथम आवेदक को छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।

- होम पेज पर आपको “विधार्थी पंजीयन” के विकल्प पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा ।

- इस पेज पर आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, नाम , ईमेल आईडी , जिला चुनिए , पता आदि भरनी होगी । सभी जानकारी भरने के बाद आपको पंजीयन करे के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा ।
शिक्षक पंजीकरण कैसे करे
- सबसे पहले आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
- इस होम पेज पर आपको “शिक्षक पंजीयन” का विकल्प दिखाई देगा । विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा ।

- इस पेज पर आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी , जिला चुनिए , पता , प्रशिक्षण का स्तर आदि भरनी होगी ।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको पंजीयन करे के बटन पर क्लिक करना होगा ।इस तरह शिक्षक अपना पंजीकरण कर सकते है|