[50000 रुपये] छत्तीसगढ़ ई-रिक्शा सब्सिडी योजना

ई-रिक्शा सब्सिडी योजना छत्तीसगढ़|छत्तीसगढ़ ई-रिक्शा सब्सिडी योजना | छत्तीसगढ़ सरकार ई-रिक्शा सब्सिडी योजना|Chhattisgarh E-Rickshaw Subsidy yojana in hindi|

प्यारे दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से छत्तीसगढ़ ई-रिक्शा सब्सिडी योजना की जानकारी देने जा रहे हैं| ताकि आप  छत्तीसगढ़ ई-रिक्शा सब्सिडी योजना  का लाभ उठा सकें| छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  ने ई-रिक्शा सब्सिडी योजना छत्तीसगढ़ शुरुआत की है|इस योजना के अंतर्गत श्रम विभाग द्वारा राज्य मेंई-रिक्शा की खरीदने के लिए सभी लोगों को 50,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।

Chhattisgarh E-Rickshaw Subsidy yojana की कुल लागत का एक तिहाई 1/3 हिस्सा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा जिसके फलस्वरूप राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर रिक्शा खींचने वालों को फायदा होगा|छत्तीसगढ़ ई-रिक्शा सब्सिडी योजना से गरीब लोगों का लाभ मिलेगा|कुछ जिलों में डीएमएफ (जिला खनिज संस्थान) से सब्सिडी देने की व्यवस्था की गई है, लेकिन अब हमने श्रम विभाग के माध्यम से कुल लागत की एक तिहाई अर्थात 50 हजार रूपए की राशि सब्सिडी के रूप में देने की व्यवस्था कर दी है, जिसका लाभ आगे मिलेगा।

छत्तीसगढ़ ई-रिक्शा सब्सिडी योजना 2019

छत्तीसगढ़ ई-रिक्शा सब्सिडी योजना कुछ जिलों में डीएमएफ (जिला खनिज संस्थान) से सब्सिडी देने की व्यवस्था की गई है, लेकिन अब हमने श्रम विभाग के माध्यम से कुल लागत की एक तिहाई अर्थात 50 हजार रूपए की राशि सब्सिडी के रूप में देने की व्यवस्था कर दी है, जिसका लाभ आगे मिलेगा।

प्यारे दोस्तों हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक और विस्तार पूर्वक से पढ़िए हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि cg E-Rickshaw Subsidy yojana के लिए क्या पात्रता और क्या जरूरी दस्तावेज रखा गया है|

छत्तीसगढ़ ई-रिक्शा सब्सिडी योजना के लिए पात्रता

  • ई-रिक्शा सब्सिडी योजना आवेदन करने वाला छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी होना चाहिए|
  • आवेदन करने वाला अनुसूचित जाति जनजाति है एवं पिछड़ा वर्ग से होना चाहिए|
  • आवेदनकर्ता की एक लाख से कम होनी चाहिए|

छत्तीसगढ़ ई-रिक्शा सब्सिडी योजना जरूरी दस्तावेज

  • ई-रिक्शा सब्सिडी योजना छत्तीसगढ़ आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति जनजाति है एवं पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र होना चाहिए|
  • आवेदन करने के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य है
  • आवेदन करने किसी बैंक में खाता होना अनिवार्य है|

प्यारे दोस्तों छत्तीसगढ़ ई-रिक्शा सब्सिडी योजना की जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं हमारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं जिसे आप छत्तीसगढ़ की योजना के साथ अपडेट रहेंगे|

8 thoughts on “[50000 रुपये] छत्तीसगढ़ ई-रिक्शा सब्सिडी योजना”

  1. ये कैसे मिले गा और कहा मिले गा इस क्या प्रक्रिया है

    Reply
    • Sri man mukhymantri Bhupesh Baghel ji Jay Johar, atah aapse nivedan hai Ki aap mujhe e rikshaw sahayata Yojana chahiye main bars 2020 se hath pair se pidit hun mujhe mere Parivar Ko chalane hai tu e rikshaw loan ke madhyam se chahie, mera naam Gyaneshwar Soni main Trimurti Nagar Raipur Chhattisgarh se hun mo,9179361809

      Reply
  2. Mai viklang ho 55pratisat cast mera sc hai mai raipur Chhattisgarh ka nivasi ho 12th pased ho koi rojgar nahi hai

    Reply

Leave a Comment