बिहार विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन

बिहार विधवा पेंशन योजना 2022|ऑनलाइन आवेदन|विधवा पेंशन योजना बिहार| बिहार में महिलाओं के लिए विधवा पेंशन योजना|

बिहार  के प्यारे देशवासियों बिहार सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है इस योजना का नाम विधवा पेंशन योजना रखा गया है इस योजना के तहत विधवा को हर महीने पेंशन देने का वादा किया गया है यह योजना बिहार  के  वित्तीय बजट में घोषित की गई है इस योजना का मुख्य उद्देश्य विधवा औरतों हो को सहायता प्रदान करना है जब किसी के पति की मृत्यु हो जाती है तो उनके पास किसी का भी सहारा नहीं होता तब उनको बड़ी मुश्किल से जीना पड़ता है और बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है|

इसलिए बिहार सरकार ने इस विधवा पेंशन योजना की शुरुआत की है ताकि वह अपना गुजारा पूर्वक कर सकें और उनका जीवन स्तर ऊपर उठ सके|बिहार  सरकार ने केंद्र सरकार की तरफ से विधवा पेंशन योजना का निर्माण किया है ताकि जिन महिलाओं के पतियों की मृत्यु चुकी है   सरकार की तरफ से पेंशन दी जाएगी|यह केंद्र सरकार की तरफ से बिहार  के विधवा महिलाओं को एक तोहफा है ताकि जो महिलाएं विधवा होती है उन महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता इसलिए केंद्र सरकार ने उनको आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कुछ वित्तीय सहायता दी गई है ताकि उन महिलाओं का जीवन स्तर ऊपर उठ सके|

बिहार विधवा पेंशन योजना

Contents

बिहार की राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए विधवा पेंशन योजना की शुरुआत की है इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार बिहार में निराधार और विधवा महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी योजना का मुख्य उद्देश्य उनके पति की मृत्यु के बाद अपनी जिंदगी आसान  बनाने के लिए सहायता प्रदान करना है इस योजना में सरकार विधवा को प्रतिमा 500 रुपए पेंशन देगी|इस योजना को सरकार ने जिन पति की मृत्यु के उपरांत विधवा महिला का भरण पोषण और जीवन सुधार सुधारने के लिए सरकार ने इस योजना का निर्माण किया है जैसा की हम जानते हैं बिहार विधवा पेंशन योजना के हकदार को ही महिलाएं महिलाएं होंगी जिनका आधार नंबर पेंशन डाटा के साथ होगा जिनकी पतियों की मृत्यु हो चुकी है वही में नए पेंशन पाने की हकदार होंगी|

इस योजना के तहत जो विधवा महिला होगी उनको 500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे लेकिन यह धनराशि लाभार्थियों को मिलेगी जिनका आधार नंबर पेंशन डाटा के साथ लिंक है इस संबंध में जो आदेश जारी किया है उसके अनुसार 18 साल से अधिक उम्र के सभी पात्र विधवाओं को सरकारी पेंशन दी जाएगी| हम आपको बताएंगे के लिए इस पेंशन योजना के लिए क्या जरूरी कागजात और क्या पात्रता रखी गई है| सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उपलब्ध करवाएंगे इसलिए हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़िए|

Bihar Vidhwa Pension Yojana Application Form PDF Download

लेख बिहार विधवा पेंशन योजना
 शुरू की गयी नितीश कुमार जी के द्वारा
 सम्बंधित विभाग बिहार सरकार सामाजिक कल्याण विभाग
 लाभार्थी राज्य की विधवा महिलाऐं
 उद्देश्य आर्थिक सहायता प्रदान कराना
 पेंशन राशी 500 रूपये प्रति माह
 आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड
 आधिकारिक वेबसाइट http://elabharthi.bih.nic.in/

 बिहार विधवा पेंशन योजना के लाभ

  • बिहार की बेसहारा और विधवा महिलाओं को सरकार की तरफ से एक वित्तीय सहायता दी जाएगी|
  • बिहार सरकार विधवा को 500 प्रतिमाह पेंशन देगी|
  • विधवा पेंशन योजना की सहायता से अब महिलाओं को किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा|
  • वह आत्मनिर्भर निर्भर होंगी|
  • अब वह पति की मृत्यु के बाद अपना जीवन अच्छे से गुजार सकती हैं|

 बिहार विधवा पेंशन योजना के लिए पात्रता

  • आवेदनकर्ता बिहार  का स्थाई निवासी होना चाहिए|
  • विधवा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए पति माता पिता और बेटे के बिना विधवा महिला होनी चाहिए |
  • आवेदन करने के लिए महिला 18 वर्ष की आयु और उससे ऊपर की होनी चाहिए|

विधवा पेंशन योजना के लिए जरूरी कागजात

  • आवेदन करने के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य है|
  • आवेदनकर्ता के पास बिहार  ऑफ बोनाफाइड होना चाहिए|
  • विधवा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आय प्रमाण पत्र का होना भी अनिवार्य है|
  • उसके पति का मृत्यु प्रमाणपत्र भी होना चाहिए |
  • आवेदनकर्ता का बैंक खाते का विवरण भी होना चाहिए

 बिहार विधवा पेंशन योजना मे राशि

बिहार विधवा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं को 500 प्रतिमाह पेंशन देने का फैसला लिया है ताकि विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जा सके और वह आत्मनिर्भर हो सके|

विधवा पेंशन योजना भुगतान प्रक्रिया

6-6 माह की दो किश्तों में प्रथम किश्त माह अप्रैल से सितम्बर तक तथा दूसरी किश्त माह अक्टूबर से मार्च तक । नवीन लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृति अतिरिक्त बजट उपलब्ध होने अथवा रिक्ति होने पर जनपद स्तर पर पंजीबद्ध आवेदकों को पात्रता एवं वरीयता क्रम के आधार पर

आवेदन कहॉं करें 

पेंशन हेतु पात्र ग्रामीण व्‍यक्ति निर्धारित प्रपत्र में विकास अधिकारी, पंचायत समिति (जिसमें आवेदन निवास कर रहा है) एवं शहरी क्षेत्र का आवेदन उपखण्‍ड अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्‍तुत कर सकता है। आवेदन पत्र पंचायत समिति, तहसील कार्यालय एवं जिला कलेक्‍टर कार्यालय में नि:शुल्‍क उपलब्‍ध हैं।

बिहार विधवा पेंशन योजना 2022 में ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आपको राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर एक वेब पेज ओपन होगा जैसे हमने आपको नीचे चित्र में दिया है।

  •  इसके बाद आपको इस पेज पर “सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लिए आवेदन”का एक विकल्प दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको सभी जानकारी दर्ज करनी है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी को अपलोड करना है। यदि आपने सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दिए हैं तो अब आप सीमेंट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार से आप विधवा पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

दोस्तों आपको   बिहार विधवा पेंशन योजना किस प्रकार कि  लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं  इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे| आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं|

 

34 thoughts on “बिहार विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन”

  1. Chandrawati kuvar shatrudh prasad. Bill Khaira bhudhar Po Natwar ps Bikramgang bl Bikramgang Anum bikramgang.dist Rohtas sat bihar laxami Bai vidhva pensa acme nahi as Raha hai

    Reply
  2. Mere pita ko gye hue 13 saal ho gaye hai lekin meri maa ko 1₹ ka v pension nhi mila hai, bahut koshish karne ke baad v nhi mil raha hai yaha k dalal sirf paise le lete hai magar koi kaam nahi ho rha hai.,, please help

    Reply
  3. Bihar bidhwa pension /viklang pension ka easy link abhi tak nahi hai hai up ka jitna bhi pension ka link jaldi khulta hai utna Bihar ka nahi bihar ka site. Bilkul sahi and asan kiya jay thanks

    Reply

Leave a Comment