भामाशाह कार्ड योजना राजस्थान|ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन|भामाशाह कार्ड योजना राजस्थान|भामाशाह योजना राजस्थान सरकार|भामाशाह कार्ड लोन|भामाशाह कार्ड खोजे|

राजस्थान के प्यारे वासियों राजस्थान के  राजे ने एक नई योजना की पहल की है| इस योजना का नाम भामाशाह कार्ड योजना रखा गया है| इस योजना का मुख्य उद्देश्य नारी शक्ति करण करना है जिसके तहत हर परिवार को एक भामशाह काड दिया जाएगा |और कार्ड को उनके बैंक खातों से जोड़ा जाएगा सरकार परिवार और महिला के नाम पर धन बैंक खाते में सीधे जमा करेगी| जो सरकारी सब्सिडी के माध्यम से आता है इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण करना है|

इसलिए राजस्थान के मुख्यमंत्री में भामाशाह कार्ड योजना का गठन किया है ताकि महिलाओं को आर्थिक रुप से मजबूत बनाया जा सके| यह ड्रीम प्रोजेक्ट देश की जाति के पावन पावन दिवस पर प्रदेश की क्रीम डेढ़ करोड़ महिलाओं के लिए वित्तीय जाति का पहाड़ है| जो उन्हें आर्थिक रुप से परिवार पर निर्भर रहने की मजबूरी से मुक्त करेगा इसके माध्यम से नारी शक्ति को एकता के सूत्र में बांध कर आर्थिक अधिकार देने का प्रयास किया है|

राजस्थान सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं राज्य के निवासियों को कोर बैंकिंग की सुविधाओं से जोड़ने के लिए 15 अगस्त 2014 से भामाशाह योजना शुरु की गई इस योजना के द्वारा नकद व गैर नकद लाभ हस्तांतरण भामाशाह प्लेटफोर्म के माध्यम से आम जन को प्रदान किया जाएगा | योजना में परिवार का मुखिया महिला को बनाया गया है और परिवार के सभी सदस्यों के खाते उन्हीं के नाम पर खोले जा रहे हैं भामाशाह योजना से जुड़ने के लिए राज्य  के निवासियों को सबसे पहले भामाशाह नामांकन करवाना होगा |

भामाशाह कार्ड योजना

Contents

पहले ऑफलाइन नामांकन इसमें सरकार द्वारा ग्राम पंचायत एवं शहरों मे वार्ड स्तर पर  पर शिविरों का आयोजन किया गया था दूसरा तरीका है ऑनलाइन भामाशाह नामांकन जोकि भामाशाह पोर्टल एवं ईमित्र सेवा केंद्र के द्वारा उपलव्ध कराया जा रहा है

इसके अलावा राज्य  सरकार द्वारा ग्राम पंचायत पर खोले गए अटल सेवा केन्द्रों पर ई मित्रो के द्वारा भामाशाह नामांकन निशुल्क किया जा रहा आम जन जिसे भामाशाह नामांकन कराना है वह इन ई मित्र केंद्र पर जाता है अपने अपने परिवार का नाम, पता, आधार कार्ड, विभिन्न सरकारी योजनाओं की पात्रता दर्ज किया जाता है इसके अलावा बैंक खाता की जानकारी राशन कार्ड की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाती है | ई मित्र संचालक इन सूचनाओं का भामाशाह के सॉफ्टवेर में अंकित करता है  और ईमित्र संचालक द्वारा संबंद्धित परिवार को भामाशाह नामांकन की रसीद उपलव्ध करा दी जाती है |

नागरिको के द्वार दर्ज सुचना वाले फार्म का सत्यापन ग्राम सचिव या पटवारी  दारा प्रथम स्तरीय सत्यापन किया जाता है | दितीय स्तर का ऑनलाइन सत्यापन तहसीलदार  द्वारा किया जाता है |

भामाशाह पोर्टल पर नागरिक स्वयं भी अपना नामांकन कर सकते हैं | लेकिन सब का सत्यापन तहसीलदार के द्वारा ही किया जाता है इसके पश्चात तकनिकी दल द्वारा अंकित किये गए डाटा की जांच की जाता है जो यह जाँचती है की नामांकन में कोई त्रुटि तो नहीं  और कोई डाटा डुप्लीकेट तो नहीं है इस तरह गारवेज डाटा को हटा दिया जाता है इसके पश्चात सम्बंधित परिवार की फॅमिली आई डी जारी हो जाता है | इसके पश्चात  भामाशाह कार्ड प्रिंट होने चला जाता है जिसे संवंधित नागरिक तक पहुचने की जिम्मेदारी विकास अधिकारी और उपखंड अधिकारी की होती | इस तरह भामाशाह डाटा नागरिकों का एक एकीकृत डाटा बेस है इसके द्वारा ही आम जन को दिए जाने वाले लाभों को दिया जायेगा|

भामाशाह कार्ड योजना के उद्देश्य

  • करोड़ों महिलाओं के सपने साकार करेगी भामाशाह योजना
  • महिलाएं होंगी अब दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी स्वरूपा
  • लाभ हस्तांतरण तथा बैंक प्रणाली के साथ जोड़ा
  • मोबाइल पर मिलेगी हर लेन-देन की सूचना
  • बीपीएल महिला मुखिया को दो हजार रुपये
  • कार्ड के जरिए मिलेगी राशन सामग्री
  • तीन लाख रुपये तक का मेडिकल बीमा भी

भामाशाह योजना पात्रता

  • राज्य के हर परिवार इस योजना के लिए पात्र है ।
  • परिवार में एक महिला का भामाशाह कार्ड के माध्यम से बैंक में खाता होना चाहिए ।
  • बैंक खाते में राशि का अधिकार केवल महिला के पास ही होगा । 

भामाशाह कार्ड योजना लाभ

  • महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया जाएगा ।
  • सभी श्रेणियों के लिए वित्तीय समावेशन ।
  • लाभार्थी के बैंक खाते में नकद का सीधा हस्तांतरण ।
  • घर के पास बैंकिंग सेवाएं ।
  • पूरी पारदर्शिता के साथ और बिना किसी देरी के घर पर नकद और गैर- नकद लाभ ।
  • परिवार के सदस्यों की सही पहचान की स्थापना ।
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रवृति योजना,  NREGA भुगतान के रूप में योजनाओं का लाभ ।

भामाशाह कार्ड योजना जरूरी कागजात

  • आवेदन करने के लिए मतदाता पहचान पत्र होना अनिवार्य है|
  • आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है|
  • आवेदन करने के लिए राशन कार्ड भी होना चाहिए|
  • आवेदनकर्ता के पास पैन कार्ड भी होना चाहिए|
  • आवेदन करने के लिए पानी के बिल बिजली का बिल टेलीफोन का बिल भी हो|
  • आवेदन करने के लिए पासपोर्ट आकार की फोटो भी होनी चाहिए|
  • आवेदनकर्ता के पास बैंक खाते का विवरण और बैंक खाते में अकाउंट भी होना चाहिए|

राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन

  • आवेदक भामाशाह योजना का ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन नामांकन के लिए भामाशाह योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर जाएँ । http://bhamashah.rajasthan.gov.in/content/raj/bhamashah/en/home.html
  • ऑनलाइन पोर्टल पर भामाशाह नामांकन पर क्लिक करें

http://164.100.222.168:8080/bhamashahqc/citizenDashboard

  • नागरिक पंजीकरण करने के लिए जैसे नाम, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि आदि के रूप में आवश्यक विवरण भरें|
  • सभी विवरण भरने के बाद, आवेदक को आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने और फिर उन्हें सबमिट करने की जरूरत है।
  • सफलतापूर्वक पंजीकृत होने के बाद आवेदक को भामाशाह योजना के तहत बैंक खाता खोलने के लिए अपने इलाके के पास के बैंक में जाने की जरूरत है।

दोस्तों राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार कि  लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं  इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं|

59 thoughts on “भामाशाह कार्ड योजना राजस्थान|ऑनलाइन आवेदन”

  1. Sir Hamari Help Kiya Jay .Gav Me Ek Byakti Mohit Urph Yogesh Pandey Jo Gunda Tax Vasooli Karata Hai.Beete Teen Mahine Pahale Gram Samaj Ki Jameen Par Kabja Kiya Huva Hai Jisaka Oppose Karane Ke Karan Ham Log Ka Jeena Haram Kar Diya Hai.
    M.N.8160773649
    Chhanaura Bhadohi

    Reply

Leave a Comment