बाबा रामदेव स्वदेशी समृधि सिम कार्ड ऑनलाइन| इंश्योरेंस

बाबा रामदेव पतंजलि सिम जानकारी|बाबा रामदेव स्वदेशी समृधि सिम कार्ड|बाबा रामदेव पतंजलि सिम इंश्योरेंस|बाबा रामदेव पतंजलि BSNL सिम|baba ramdev patanjali sim|baba ramdev Swadeshi Samriddhi SIM card

प्यारे दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बाबा रामदेव स्वदेशी समृधि सिम कार्ड ऑनलाइन जानकारी देने जा रहे हैं|बाबा रामदेव ने भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL के साथ मिलकर एक सिम कार्ड लॉन्च किया है। इसका नाम स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड है। इसके साथ ही बाबा रामदेव और पतंजलि ने टेलिकॉम सेक्टर में एंट्री है।एक इवेंट में बाबा रामदेव ने ‘स्वदेशी समृधि सिम कार्ड’ लॉन्च किया। इसके लिए पतंजलि ने सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL से करार किया है।

BSNL-पतंजलि के इस करार के बाद शुरुआती समय तक पतंजलि कर्मचारी और पदाधिकारी ही सिम का इस्तेमाल कर पाएंगे। लेकिन पूरी तरह से लॉन्च होने के बाद आम लोगों को इस सिम कार्ड के इस्तेमाल पर पतंजलि प्रोडक्ट पर 10 पर्सेंट की छूट भी दी जाएगी।

बाबा रामदेव पतंजलि सिम 

  • पतंजलि के इस सिम के लिए अभी एक ही प्लान आया है. इस प्लान में 144 रुपए का रिचार्ज करने पर पूरे देश में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 मैसेज और दो जीबी इंटरनेट मिलेगा|
  • इस सिम से पतंजलि का कोई भी प्रोडक्ट खरीदने पर 10 परसेंट का डिस्काउंट भी मिलेगा|
  • बाबा सिम के साथ में इंश्योरेंस कवर भी देंगे. मेडिकल इंश्योरेंस कवर 2.5 लाख रुपए का होगा और लाइफ इंश्योरेंस 5 लाख रुपए का होगा|
  • पर बाबा ने साफ-साफ कहा है कि इंश्योरेंस बस रोड एक्सीडेंट होने पर मिलेगा|
  • बाबा रामदेव ने कहा कि इस सिम से होने वाली कमाई को वो देशहित में लगाएंगे. इस सिम के आने से स्वदेशी नेटवर्क और मजबूत होगा|
  • यह सिम बीएसएनएल के काउंटरों पर भी मिलेगा. फिलहाल पतंजलि कर्मचारी अपने आईडी कार्ड से यह सिम ले सकते हैं. आप थोड़ा इंतजार कीजिए, बाबा आपको भी जल्दी स्वदेशी नेटवर्क से जोड़ेंगे|

बाबा रामदेव स्वदेशी समृधि सिम कार्ड ऑनलाइन

सिम कार्ड के लॉन्च के मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि पूरे देश में BSNL के 5 लाख काउंटर हैं। लोग जल्द ही यहां से पतंजलि सिम को खरीद सकेंगे। बाबा रामदेव ने सिम के बारे में और जानकारी देते हुए बताया कि लुभावने डाटा और कॉल पैकेज के अलावा लोगों को मेडिकल और लाइफ इंशयोरेंस कवर भी मिलेगा। मेडिकल कवर 2.5 लाख और लाइफ इंशयोरेंस 5 लाख रुपये का होगा। हालांकि, इंशयोरेंस का पैसा तभी मिलेगा, जब व्यक्ति की मौत सड़क हादसे में होती है।

प्यारे दोस्तों बाबा रामदेव स्वदेशी समृधि सिम कार्ड ऑनलाइन की जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप इस इस से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं हमारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं इसे आप प्रधानमंत्री योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे|

Leave a Comment