महाराष्ट्र नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन|Apply Online for Electricity New Connection in maharashtra

महाराष्ट्र नया बिजली कनेक्शन|महाराष्ट्र नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन| Apply Online for Electricity New Connection maharashtra  in  hindi|maharashtra new electricity connection apply online

महाराष्ट्र के प्यारे देशवासियों आपको जानकर बहुत प्रसन्नता होगी अब आप घर बैठे नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन घर बैठे  ले सकते हैं इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि आपको बिजली कनेक्शन देने के लिए दफ्तरों के चक्कर ना काटने पड़े इसी वजह से महाराष्ट्र सरकार ने नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी है यह सुविधा से आपको दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे |

आप घर बैठे ही ऑनलाइन नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं|इस योजना के शुरू होने से महाराष्ट्र के लोगों में काफी खुशी है क्योंकि उनको नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब ऑनलाइन सुविधा होने से वह घर बैठे ही नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं इससे लोगों की समय की बचत होगी और काला बजारी भी कम होगी|यह फैसला महाराष्ट्र के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक फैसला है जिससे लोग काफी खुश हैं|

महाराष्ट्र नया बिजली कनेक्शन

Contents

महाराष्ट्र नया बिजली कनेक्शन योजना से जिले के लोगों के लिए बिजली कंपनी में  नयी सुविधा शुरू की जा रही है इसके माध्यम से लोग घर बैठे नया कनेक्शन ले सकते हैं दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है हम बता दें कि अब तक लोगों को कनेक्शन लेने के लिए भेजी बिजली दफ्तर आना पड़ता था  नयी सुविधा शुरू होने के बाद जो घर बैठे ऑनलाइन कनेक्शन ले सकेगा आज के समय में हर कोई इंटरनेट का उपयोग करता है|

इसलिए इसलिए नया बिजली कनेक्शन लेने की सुविधा ऑनलाइन कर दी है |बिजली निगम लोगों को प्रीपेड कनेक्शन भी दे रहा है। यह कनेक्शन खोखों और रेहड़ी पटरी पर लगने वाली दुकानों को भी दिया जाएगा। इसमें मीटर जितना चार्ज कराएंगे, उतनी ही बिजली मिल पाएगी। बिजली निगम दुकानों में भी प्रीपेड मीटर लगवा रहा है। यह उन दुकानदारों के लिए फायदेमंद है, जो किराए पर दुकान लेकर अपना व्यवसाय करते हैं।

महाराष्ट्र नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है|
  • आवेदन करने के लिए राशन कार्ड की एक कॉपी भी होनी चाहिए|
  • आवेदन करने के लिए उसे अपना स्थाई प्रमाण पत्र भी देना होगा
  • आवेदन करने के लिए फोटोयुक्त पहचान पत्र होना चाहिए|

महाराष्ट्र नया बिजली कनेक्शन लेने के लाभ

  • अब आप घर बैठे ही नया कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं |
  • दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे |
  • कालाबाजारी भी कम होगी |
  • समय की बचत होगी |
  • सारा काम ऑनलाइन आसानी पूर्वक होगा|

महाराष्ट्र नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन

  • राजस्थान नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करेंhttp://jansahayak.gov.in/Admin/Electricity.aspx
  • E-एप्लीकेशन पर क्लिक करेंगे
  •  इस फार्म पर क्लिक|
  • करिए न्यू कनेक्शन फार्म पर जो भी डिटेल दी गई है|
  • उस को ध्यानपूर्वक भरे |
  • कोई भी जानकारी गलत नहीं होनी चाहिए |
  • अथवा आपका फॉर्म गलत पर हो जाएगा|
  • फॉर्म भरते समय और  उस कोड को भरें|
  • और सबमिट बटन पर क्लिक करिए|
  • आप इसका प्रिंट आउट अपने पास ही रख सकते हैं|

दोस्तों आपको महाराष्ट्र नया बिजली कनेक्शन  किस प्रकार कि  लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं  इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे| आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं

 

6 thoughts on “महाराष्ट्र नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन|Apply Online for Electricity New Connection in maharashtra”

  1. Hi
    I stay in Bhandup my address is 6 dr, khan Chawl Farid Nagar Bhandup Mumbai 40078. My house is one plus one, I have already one electricity connection on my name but now I want to keep my upstairs room on rent. so I want a new connection so to get the new connection. So what documents to be required. Please help me with the required details, so I can go with the online process.

    Reply

Leave a Comment