स्कूल ड्राप आउट छात्रों के लिए मध्यप्रदेश सरकार योजना लेकर आई है| योजना का नाम है “आ अब लौट चलें “. सरकार की मंशा प्रदेश के हर बच्चे को स्कूल भेजने की है|मध्यप्रदेश में स्कूल ड्राप आउट छात्रों के लिए अच्छी खबर है| ड्राप आउट छात्र दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दे सकेंगे. सरकार ‘आ अब लौट चलें’ योजना शुरू करने जा रही है| योजना का उद्देश्य क्लास 9वीं से 12वीं पास किये बगैर ड्राप आउट छात्रों को दोबारा शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है| ड्राप आउट छात्र मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बैठ सकेंगे| माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश में कक्षा 10वीं या 12वीं के लिये निर्धारित पाठ्यक्रम ही लागू होगा. योजना के माध्यम से ड्राप आउट छात्रों की परीक्षा, जून 2022 में ली जाएगी|
शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में आ लौट चलें एवं रूक जाना नहीं योजना के प्रचार-प्रसार को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज सिंह यादव ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा की मूल धारा से जुड़े रहने के लिए कहा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक एवं जिला महामंत्री राजेश वर्मा ने छात्र-छात्राओं का आव्हान किया कि आप ही राष्ट्र की धरोहर है शिक्षा इंसान को एक सामान्य मानव से महामानव बनने का कारगर साधन है।
AA Ab Laut Chalen Yojana
Contents
समग्र शिक्षा अभियान (सेकेंडरी एजुकेशन) के अंतर्गत कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के ड्रापआउट शाला त्यागी विद्याथियों को पुनः स्कूल शिक्षा की मुख्यधारा में लाने के लिए “आ लौट चलें” योजना गत माह से प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत पूर्व में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा उपलब्ध कराई गई ड्रापआउट की सूची में शामिल विद्यार्थियों को उनका समग्र आइडी डालकर एमपी आनलाइन के माध्यम से कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के लिए फार्म भरने की सुविधा दी गई थी। अब फिर से इस प्रक्रिया के लिए आवेदन शुरू होंगे। कई प्राचार्यो एवं जिला शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि इस पद्धति से परीक्षा फार्म भरने में कठिनाई का सामना करना पड़ा है।
आ लौट चलें योजना में परीक्षा फार्म भरने के लिए सरलीकृत निर्देश लोक शिक्षण संचालनालय को सहमति से जारी किए जाते हैं। ऐसे सभी विद्यार्थी जिनका माध्यमिक शिक्षा मंडल में जीवित नामांकन है, उन्हें नामांकन क्रमांक दर्शाने वाला प्रपत्र अपलोड करना होगा। ऐसे सभी विद्यार्थी, जिन्होंनें 1 जनवरी 2022 को 14 वर्ष की आयु को पूर्ण कर ली है, लेकिन 18 वर्ष के नहीं हुए हैं, वे इस योजना के लिए पात्र होंगे। विद्यार्थियों को उनके द्वारा उत्तीर्ण-अनुत्तीर्ण की गई पिछली परीक्षा की अंकसूची अपलोड करनी होगी। बता दें, कि प्रदेश के करीब 12 लाख बच्चे शाला त्यागी हैं, जो किसी ना किसी कारण से पढ़ाई छोड़ चुके हैं। इस कारण उन्हें पढ़ाई से जोड़ने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। इन विद्यार्थियों की अलग से कक्षाएं लगाई जाएंगी, साथ ही इन्हें परीक्षा में भी शामिल किया जाएगा।
आ अब लौट चलें योजना 2022
योजना का नाम | आ अब लौट चले’’ योजना 2022 |
योजना किसके द्वारा शुरू की गयी | मध्य प्रदेश सरकार |
लाभार्थी | ड्राप आउट छात्र- छात्राये |
योजना का लाभ | छात्रों को कक्षा 10वी और 12वी की परीक्षा देने का अवसर |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
AA Ab Laut Chale Yojana 2022 date
दोस्तों अब बात करते हैं AA Ab Laut Chale Yojana 2022 के तहत आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा कब ली जाएगी, तो ड्रॉप आउट हुए छात्र जो कक्षा 10वीं या 12वीं की परीक्षा देकर आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं, उनकी परीक्षा AA Ab Laut Chale Yojana 2022 के माध्यम से जून 2022 में आयोजित की जाएगी जिसमें छात्रों को एमपी बोर्ड की तरह ही आवेदन करना होगा जिसका प्रवेश पत्र भी जारी किया जाएगा|
आ अब लौट चलें योजना की पात्रता
- समग्र शिक्षा अभियान मध्यप्रदेश की सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी स्तर के ड्रॉप आउट छात्रों की सूची वाले डाटाबेस में नाम होना चाहिए.
- परीक्षार्थी जिनके नाम डाटाबेस में नहीं हैं, उन्हें भी परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा. बशर्ते संचालनालय की ड्रॉप आउट परिभाषा में आते हों.
- जिला स्तरीय संकलन केन्द्र (ईएफए स्कूल) पर संपर्क कर जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से प्रमाणीकरण बाद डाटाबेस में शामिल हो सकते हैं.
- ड्राउप आउट छात्रों को आवेदन एमपी ऑनलाइन www.mponline.gov.in की वेबसाइट पर करने की सलाह दी गई है.
- ऑनलाइन आवेदन करते समय छात्रों को अंतिम परीक्षा में शामिल होने की मूल अंकसूची और फोटो पहचान के दस्तावेज लेकर जाना होगा|
रुक जाना नहीं 10वीं रिजल्ट 2022
आ अब लौट चलें योजना 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
AA Ab Laut Chalen Yojana Online Apply
परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाइट www.mpsos.nic.in, www.mponline.gov.in या मोबाइल एप MPSOS से डाउनलोड किया जा सकता है. प्रवेश पत्र पर परीक्षा की समय सारणी की जानकारी दर्ज होगी|
फोन नम्बर: 0755-2552106 पर भी संपर्क कर मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है| राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्कूल शिक्षा इंदर सिंह परमार का कहना है कि मध्यप्रदेश सरकार का लक्ष्य है प्रदेश का हर बच्चा स्कूल में पढ़े और सभी को सस्ती और अच्छी शिक्षा अनिवार्य रूप से मिले. इसलिए “आ अब लौट चलें” योजना शुरू की गई है|