IB Security Assistant Vacancy 2025: आईबी में 10वीं पास हेतु 4987 पदों पर सुरक्षा सहायक बंपर भर्ती, यहां से करें आवेदन

IB Security Assistant Vacancy 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो ने वर्ष 2025 के लिए सुरक्षा अधिकारी एवं कार्यकारी अधिकारी के रिक्त पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के जरिए कुल 4987 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 जुलाई 2025 से शुरू कर दिए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

इन पदों के लिए किसी भी राज्य के सिर्फ 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्हें स्थानीय भाषा का ज्ञान हो। चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा, वर्णनात्मक परीक्षा और साक्षात्कार चरणों से गुजरना होगा। इसके अलावा आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट जॉब के लिए पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया और सैलरी के साथ ही अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध कराई गई है।

IB Security Assistant Vacancy 2025 Last Date

आईबी सुरक्षा सहायक भर्ती 2025 की आधिकारिक अधिसूचना 21 जुलाई को जारी की गई थी। इसके लिए आवेदन पत्र 26 जुलाई 2025 से आमंत्रित किए गए हैं। वहीं आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2025 रखी गई है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान 19 अगस्त 2025 तक कर सकेंगे। इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट एग्जाम डेट और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए विवरणों को चेक कर सकते हैं।

IB Security Assistant Bharti 2025 Post Details

इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव भर्ती कुल 4987 पदों पर नियुक्ति के लिए निकाली गई है। इस भर्ती में जनरल श्रेणी के लिए 2471 पद, ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के लिए 1015 पद, एससी के लिए 574 पद, एसटी के लिए 426 पद एवं ईडब्ल्यूएस के लिए 501 पद निर्धारित किए गए है।

IB Security Assistant Vacancy 2025 Application Fees

IB सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव में आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पूर्व सैनिक, विकलांग और महिला उम्मीदवारों को 550 रूपये शुल्क देना होगा। जबकि जनरल श्रेणी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए 650 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। IB भर्ती शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।

IB Security Assistant Vacancy 2025 Qualification

इस IB SA/Exe भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होने अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास उस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश का अधिवास प्रमाण पत्र होना चाहिए जिसके लिए वे आवेदन करना चाह रहे हैं। आवेदकों को संबंधित राज्य की स्थानीय भाषा का ज्ञान भी आवश्यक है, यानी उम्मीदवारों को उस क्षेत्र की भाषा बोलनी, पढ़नी और लिखनी आनी चाहिए जहां वह आवेदन कर रहे है।

IB Security Assistant Vacancy 2025 Age Limit

IB SA/Exe आयु सीमा की गणना 17 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी, इस तिथि के अनुसार आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

IB Security Assistant Vacancy 2025 Selection Process

IB सिक्योरिटी असिस्टेंट चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों में पूरी की जाएगी। जिसमें टियर-I परीक्षा ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट, टियर-II स्थानीय भाषा का रूपांतरण और मौखिक योग्यता टेस्ट (Descriptive Test), साक्षात्कार एवं व्यक्तित्व परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण शामिल है।

  • लिखित परीक्षा
  • साक्षात्कार
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

IB Security Assistant Exam Pattern 2025 In Hindi

IB SA एग्जाम पैटर्न में टियर-I परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता, संख्यात्मक/विश्लेषणात्मक/तार्किक क्षमता और अंग्रेजी भाषा पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। जबकि टियर-II में स्थानीय भाषा का टेस्ट 50 अंकों का और मौखिक योग्यता टेस्ट 40 अंकों का होगा। टियर-III में 50 अंकों का साक्षात्कार होगा।

IB Security Assistant Syllabus 2025

IB सिक्योरिटी असिस्टेंट सिलेबस में टियर-I के लिए सामान्य जागरूकता में इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामान्य विज्ञान विषय शामिल है। वहीं मात्रात्मक योग्यता में संख्या प्रणाली, प्रतिशत, लाभ हानि और समय एवं कार्य इत्यादि शामिल हैं। संख्यात्मक, विश्लेषणात्मक और तार्किक क्षमता में रीजनिंग और लॉजिकल प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि अंग्रेजी भाषा में व्याकरण, शब्दावली और समझ पर आधारित प्रश्न आयेंगे। टियर-II में स्थानीय भाषा का ज्ञान और लिखित संचार कौशल का आकलन किया जाएगा। अभ्यर्थी इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट एग्जाम की बेहतर तैयारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत सिलेबस प्राप्त कर सकते हैं।

IB Security Assistant Salary 2025

आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट सैलरी 7वें केंद्रीय वेतन आयोग यानि कि 7th CPC के अनुसार मिलेगी। सुरक्षा सहायक लेवल-3 का पद है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम 21700 रूपये से अधिकतम 69100 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को मूल वेतन का 20% विशेष सुरक्षा भत्ता और अन्य सरकारी भत्ते जैसे महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA) इत्यादि भी दिए जाएंगे।

How to Apply for IB Security Assistant Vacancy 2025

Intelligence Bureau SA आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार इंटेलिजेंस ब्यूरो पोर्टल पर जाकर अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी इन चरणों का पालन कर सकते हैं:

ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया:

  • सबसे पहले इंटेलीजेंस ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर WHAT,S New सेक्शन में “Online application for the post of SA/Exe in IB” पर क्लिक करें।
  • नए पेज में To Register के नीचे Click here पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण फॉर्म में आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भरें, इसके बाद ओटीपी सत्यापन करके Submit पर क्लिक कर दें।

लॉगिन और आवेदन प्रक्रिया:

  • पंजीकरण के बाद Already Registered? To Login के लिए दिए गए Click Here बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
  • लॉगिन करने के बाद व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता विवरण और अन्य आवश्यक जानकारी भरें।
  • अगले चरण में आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • अंत में श्रेणीवार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें।
  • भविष्य के संदर्भ में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

Read More-BSF Constable Vacancy 2025

IB Security Assistant Vacancy 2025 Apply Online

IB SA/Exe Notification PDFClick Here
IB SA/Exe Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment